Follow Us:

facebook ने मैसेंजर एेप में किए बदलाव, चलाने में हुआ आसान

समाचार फर्स्ट |

facebook ने अपने मैसेंजर एेप को नए अवतार में रीलॉन्च किया है। नया मैसेंजर एेप चलाने में मौजूदा वर्जन से काफी आसान होगा। एेप में 9 टैब्स की जगह अब सिर्फ 3 टैब्स देखने को मिलेंगे।

इस नए एेप में एक चैट टैब दिया गया है जो आपकी सभी कनवर्सेशन्स को दिखाएगा। दूसरे टैब से आप पता लगा पाएंगे की कौन-कौन ऑनलाइन है। तीसरा डिस्कवर टैब है जो लोगों को कनेक्ट करने और आपके बिजनेस को बढ़ाने में हेल्प करेगा।

फेसबुक मैसेंजर हेड ने कहा कि हमने फेसबुक मैसेंजर में कई वर्षों से कोई बदलाव नहीं किया था। अब इसमें नए फीचर्स को शामिल कर सिंपल बनाकर रीलॉन्च कीया है जो चलाने में आसान है।