Follow Us:

Redmi 9 Power की पहली सेल आज, जानिए कीमत औऱ फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शाओमी के ब्रांड रेडमी इंडिया ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9 Power को लॉन्च किया है। Redmi 9 Power में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Redmi 9 Power में MIUI 12 दिया गया है। फोन की बिक्री आज यानी 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से होगी।

Redmi 9 Power के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10 हजार 999 रुपये है, जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11 हजार 999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi 9 Power को नेमली ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।

Redmi 9 Power की स्पेसिफिकेशन
Redmi 9 Power में एंड्रॉयड 10 के साथ MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, एड्रेनो 610 GPU, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तकी की स्टोरेज है।
 
इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो का और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

इस फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर, टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। इसमें स्टेरियो स्पीकर के साथ हाई-रेज ऑडियो भी है। इसके अलावा इसे Widevine L1 का सर्टिफिकेशन मिला है। ऐसे में आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है