Follow Us:

Realme 7 और Realme C11 की फ्लैश सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

रियलमी के दो नए स्मार्टफोन Realme C11 और Realme 7 को आज यानी 19 सितंबर को एक बार फिर से खरीदने का मौका है। इनमें से Realme C11 की बिक्री दोपहर दो बजे और Realme 7 की बिक्री 12 बजे फ्लिपकार्ट और Realme.com से होगी। Realme C11 की खासियतों की बात करें तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है। वहीं Realme 7 में क्वॉड कैमरा सेटअप केसाथ मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है

Realme 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14 हजार 999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। Realme C11 की कीमत 7 हजार 499 रुपये है। यह फोन आपको सिर्फ एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को रीच ग्रीन और रीच ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है

Realme C11 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Realme C11 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है

Realme C11 में डुअल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ पोट्रेट, ब्यूटी और टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। मेमोरी कार्ड के लिए अलग से एक स्लॉट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। Realme C11 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिसका मतलब है आप इससे दूसरा फोन भी चार्ज कर सकेंगे।

Realme 7 की स्पेसिफिकेशन
Realme 7 में एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI मिलेगा। साथ ही इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G76 MC4 GPU मिलेगा। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो इसमें भी रियलमी 7 प्रो की तरह क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 30W की डर्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है