Categories: ऑटो & टेक

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को खरीदने का शानदार मौका, जानें कीमत औऱ ऑफर

<p>जानी मानी कंपनी वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की आज फ्लैश सेल है। ग्राहकों को दोनों स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट के साथ कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन की डिलीवरी केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए नॉन-कंटेनमेंट जोन में की होगी।</p>

<p>कंपनी ने वनप्लस 8 5जी को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 44 हजार 999 रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत 49 हजार 999 रुपये है। वहीं, दूसरी तरफ वनप्लस 8 प्रो के बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 54 हजार 999 रखी गई है। जबकि, इसके टॉप-एंड मॉडल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इन दोनों स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू होगी।</p>

<p>ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2 हजार&nbsp; रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही वनप्लस 8 और 8 प्रो को प्री-बुक करने पर अमेजन इंडिया की तरफ से 1 हजार रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों को इस सीरीज के डिवाइस की खरीदारी करने पर 6 हजार रुपये का बेनेफिट देगी। वहीं, दूसरी तरफ इन दोनों स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन</strong></span><br />
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 16 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।</p>

<p>कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5जी, 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो रैप चार्ज 30T को सपोर्ट करती है। कंपनी ने वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।</p>

<p>कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5जी, 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 30टी रैप चार्ज के साथ 4,510mAh की बैटरी मिली है।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

Survey: लेनदेन शुल्क लगा तो UPIका इस्तेमाल बंद कर देगे 75% उपयोगकर्ता

  New Delhi:लोकलसर्किल्स ने रविवार को एक सर्वेक्षण निष्कर्ष निकाला है। जिसमें दावा किया गया…

2 hours ago

शिमला का चिट्टा किंगपिन महात्‍मा पुलिस शिकंजे में, संपत्ति होगी जब्त

    Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्‍करों का नेक्‍सस चला रहे किंगपिन…

2 hours ago

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

5 hours ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

5 hours ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

5 hours ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

19 hours ago