हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 200cc वाली दो बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है। ये दोनों बाइक्स Xtreme 200R और Xtreme 200S हैं। इनकी कीमत में 1 हजार रुपये और 900 रुपये की वृद्धि है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एक्सट्रीम 200आर की कीमत 91,900 और एक्स्ट्रीम 200एस की कीमत 99,400 रुपये हो गई है। कंपनी ने नई कीमतें वेबसाइट पर अपडेट कर दी हैं।
कंपनी ने मई में फुल फेयर्ड बाइक एक्सट्रीम 200एस को 98,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के तीसरे महीने ही हीरो मोटोकॉर्प ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। वहीं, एक्सट्रीम 200आर को अगस्त 2018 में 89,900 रुपये की कीमत में बाजार में उतारा था। कंपनी ने अप्रैल 2019 में इसकी कीमत 1 हजार रुपये बढ़ाई थी। अब दोबारा इस बाइक की कीमत में 1 हजार रुपये का इजाफा हुआ है।
पावर इन दोनों बाइक्स में 199.6cc, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है। यह इंजन 18hp का पावर और 17Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इन बाइक्स में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। दोनों बाइक्स एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। एक्सट्रीम 200आर में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जबकि एक्स्ट्रीम 200एस में पूरी तरह डिजिटल यूनिट दी गई है।
अभी भी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद हीरो की ये दोनों बाइक्स अभी भी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक्स हैं। एक्सट्रीम 200आर की टक्कर अपाचे आरटीआर 160 4V और पल्सर एनएस 160 जैसी बाइक्स से है। स्पोर्ट्स लुक वाली एक्सट्रीम 200एस की मार्केट में इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 जैसी बाइक्स से है।