<p>Honor 30i स्मार्टफोन को कंपनी ने रूस में लॉन्च किया है। वहीं, इसमें 6.3-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। Honor 30i स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 17 हजार 990 रशियन रूबल है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 17,600 रुपये है। Honor 30i को कंपनी ने अल्ट्रावायलेट सनसेट, शिमरिंग टर्क्वॉइज और मिडनाइट ब्लैक</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>Honor 30i: स्पेसिफिकेशन्स</strong></span><br />
Honor 30i में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400×1080 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 417 ppi पिक्सल डेंसिटी का OLED डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए ऑक्टा कोर किरिन 710F SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मैजिक 3.1 के साथ Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।</p>
<p><span style=”color:#8e44ad”><strong>Honor 30i: कैमरा</strong></span><br />
Honor 30i में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। इसके साथ इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।</p>
<p><span style=”color:#16a085″><strong>Honor 30i: बैटरी और कनेक्टिविटी</strong></span><br />
Honor 30i में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Honor 30i में डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 171.5 ग्राम है। इसका डायमेंशन 157.2×73.2×7.7 मिलीमीटर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।</p>
<p> </p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…