इंफिनिक्स जल्द भारत में एस 5 प्रो को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला यह डिवाइस कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन की जानकारी लीक रिपोर्ट से मिली है। इससे पहले कंपनी ने इंफिनिक्स एस 5 लाइट को बाजार में उतारा था, जिसकी बंपर सेल हुई थी। हालांकि, कंपनी ने इंफिनिक्स एस 5 प्रो की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Infinix S5 Pro की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन की कीमत 15 से लेकर 20 हजार रुपये तक के बीच में रखेगी। हालांकि, इस फोन की असली कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन में एचडी डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और लो लाइट सेंसर मौजूद है। साथ ही ग्राहक 16 मेगापिक्सल वाले एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फ्रंट कैमरा से बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एलईडी लाइट का सपोर्ट मिला है। इंफिनिक्स ने इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी Volte और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।