Follow Us:

itel ने भारत में लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 20000mAh का पावरबैंक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आईटेल ने भारतीय बाजार में पावरबैंक की मांग को देखते हुए 20000mAh का पावरबैंक लॉन्च कर दिया है। आईटेल के इस पावरबैंक को IPP-81 नाम दिया है और इसमें डुअल आउटपुट के साथ 2.1A की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

आईटेल के इस पावरबैंक की कीमत 1 हजार 399 रुपये है। इस पावरबैंक में दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं जो एक ही समय में दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। खास बात यह है कि दोनों डिवाइस को फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस पावरबैंक में एंटी स्लिप टेक्स्चर भी दिया गया है जो कि ग्रिपिंग में काफी मदद करता है।

आईटेल के इस पावरबैंक में माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी दोनों पोर्ट का सपोर्ट है। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस पावरबैंक को आईटेल ने अपने स्मार्ट गैजेट पोर्टफोलियो के तहत पेश किया है। इसके साथ एक साल की वारंटी मिल रही है।