Follow Us:

भारत में Infinix Hot 7 4000mAh बैटरी और 4 कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चाइना की कंपनी ने भारतीय मार्केट में Infinix Hot 7 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है जो ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस फोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने Infinix Hot 7 Pro लॉन्च किया था। Infinix Hot 7 कंपनी की इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस फोन को लॉन्च करने के एक महीने बाद कंपनी Infinix Hot 7 Pro को लॉन्च करेगी।

Infinix Hot 7 की कीमत और उपलब्धता

इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसे केवल एक ही वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसे 15 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री ओपन सेल के जरिए होगी। इसे मिडनाइट ब्लैक, एक्वा ब्लू और मोका ब्राउन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

Infinix Hot 7 के फीचर्स

इसमें 6.19 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.39 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके 36 घंटे तक 4G टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।

इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, ड्यूल एलईडी फ्लैश, एआई पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, नाइट्स, स्पोर्ट्स, ब्लू स्काई जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यह एलईडी फ्लैश सपोर्ट और एआई ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।