मारुति सुजुकी ने दिसंबर में सेल्स के मामले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1,53,149 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की. हालांकि दिसंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2020 में कंपनी ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था. 2020 में दिसंबर महीने में कंपनी ने 1,60,226 यूनिट्स सेल की थी. इस तरह कंपनी ने 1,53,149 यूनिट्स के साथ 4 पर्सेंट की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की.
मारुति सुजुकी भारत में अपनी पॉप्युलर कारों को नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है. बलेनो फेसलिफ्ट की झलक भी हाल ही में देखने को मिली थी. साल 2015 में मारुति बलेनो की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई थी और उसके बाद एक बार इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया था. अब फिर से मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट किया जा रहा है, जिसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं और मौजूदा समय के लिए जरूरी फीचर्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 2022 मारुति बलेनो में नई और चौड़ी ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही नया फ्रंट बंपर, एलईडी सिग्नेचर के साथ नए स्प्लिट टेललाइट्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज और बेहतर रियर बंपर भी इस प्रीमियम हैचबैक की शोभा बढ़ाएंगे.
मारुति सुजुकी ऑल्टो का भी इंतजार ग्राहकों को बेसब्री से है. न्यू मारुति ऑल्टो लॉन्च को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि इसे अगले साल दिवाली में लॉन्च किया जा सकता है. फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी अपने इंडियन कस्टमर्स को सबसे बड़ा तोहफा देने की अभी से ही तैयारी में लग गई है. फिलहाल इसकी अलग-अलग टेरेन में टेस्टिंग हो रही है.