Follow Us:

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

समाचार फर्स्ट |

भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड माइक्रोमैक्स ने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इसमें माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन और माइक्रोमैक्स भारत 4 दिवाली एडिशन शामिल है। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 5,899 रुपये और 4,249 रुपये रखी गई है। भारत 5 पहले ही रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है जबकि भारत 4 दिवाली एडिशन को यूजर्स 3 नवंबर से खरीद सकते हैं।

दोनों नए स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करते हैं। तो वहीं 4G VoLTE SIM को भी सपोर्ट करते हैं। लॉन्च ऑफर्स की अगर बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से यूजर्स को 25 जीबी 4 जी डेटा दिया जा रहा है। वहीं यूजर्स अगर इस दौरान 198 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज करवाता है तो उसे 5 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा।

जानिए क्या है खास-

भारत 5 इनफिनिटी एडिशन में 18:9 का फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापकिस्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के मामले में फोन में फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

माइक्रोमैक्स भारत 4 दिवाली एडिशन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज है जिसें 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।