Follow Us:

Motorola ने लॉन्च किया थ्री इन वन हाईब्रिड ईयरफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Motorola ने भारतीय बाजार में अपना ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पेश किया है। मोटोरोला का यह Tech3 TriX ईयरबड्स थ्री इन वन है यानी इस इसे आप वायर, वायरलेस और ट्रू वायरलेस तीनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। Tech3 TriX की बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। इस ईयरफोन को आप नेकबैंड की तरह और ईयरबड्स दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। Motorola Tech3 TriX की कीमत वास्तविक कीमत 9 हजार 999 रुपये है लेकिन सेल के तहत इसे 4 हजार रुपये की छूट के साथ 5 हजार 999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह ईयरफोन सिर्फ ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

Motorola Tech3 TriX के फीचर्स
मोटोरोला के इस ईयरफोन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसे आप तीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। Tech3 TriX की डिजाइन हाईब्रिड है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 18 घंटे का दावा किया गया है।

इसके वायरलेस मोड को कंपनी ने Sport Loop नाम दिया है। इस मोड में आपको ईयरबड्स को एक वायर के जरिए कनेक्ट करके नेकबैंड के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस ईयरफोन में अमेजन एलेक्सा के साथ गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट दिया गया है। इसका फायदा उठाने के लिए Verve Life एप को इस्तेमाल करना होगा। इस एप में ईयरफोन डिटेक्शन फीचर भी है जिसके जरिए आप इस ईयरफोन को ढूंढ़ सकते हैं। वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है।