Follow Us:

Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G40 Fusion की फ्लैश सेल आज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G40 Fusion को आज यानी 1 मई को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर और डील मिलेंगी। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G40 Fusion में क्वालकॉम का प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है।

साथ ही रात में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल चार्ज में दिनभर आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में Google Assistant बटन दिया गया है। बता दें कि कंपनी G40 Fusion और G60 के बाद Moto G20 को पेश करने की तैयारी कर रही है।

Moto G40 Fusion की कीमत और ऑफर

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: 13 हजार 999 रुपये और 15 हजार 999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक की तरफ क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को फोन की खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही Axis बैंक की ओर से पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा मोटो G40 फ्यूजन को 2 हजार 334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।

Moto G40 Fusion की स्पेसिफिकेशन

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन  में 6.8 इंच का FHD Plus HDR10 डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120 Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में क्वालकॉम Snapdragon 732G का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 118 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही एक डेप्थ सेंसर दिया गया है।