भारतीय बाजार में जापानी कंपनी निसान मोटर्स (Nissan Motors) की नई कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट (Magnite) की लॉन्च डेट सामने आ गई है. निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसे 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी। खबरों के मुताबिक, इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 5.50 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.55 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा 2 दिसंबर को किया जाएगा। इसकी बिक्री पहले भारत में शुरू होगी, बाद में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी निसान मैग्नाइट को कई वैरियंट में लॉन्च करने जा रही है. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल वाले ट्रिम्स में XE, XL, XV, XV Premium शामिल हैं। वहीं टर्बो मॉडल XL Turbo, XV Turbo, XV Premium Turbo, XL Turbo CVT, XV Turbo CVT और XV Premium Turbo CVT ट्रिम्स में आएगा।
निसान मैग्नाइट के फीचर्स
भारत के संदर्भ में बात करें तो एसयूवी निसान मैग्नाइट कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस हो सकती है. ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक होगी। वहीं, कंपनी ने मॉडल के टॉप वैरियंट को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और प्रोजक्टर हेडलैंप जैसे दमदार फीचर्स से लैस किया है। इसमें आपको स्पोर्टी लुक इंटीनियर भी मिलेगा।
एसयूवी निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में आने वाली है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल में 72hp वाला 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट जोड़ी गई है. साथ ही 1 लीटर, टर्बो चार्ज यूनिट एचरआरएओ से लैस है जो 100hp और 160Nm टॉर्क पर जेनरेट करेगी। 1.0 टर्बो-पेट्रोल या तो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध होगा।
TeamBHP की रिपोर्ट के मुताबिक निसान मैग्नाइट मैग्नाइट की कीमतें कुछ इस तरह हो सकती है।
XE – 5.50 लाख रुपये
XL – 6.25 लाख रुपये
XV – 6.75 लाख रुपये
XV Premium – 7.65 लाख रुपये
XL Turbo – 7.25 लाख रुपये
XV Turbo – 7.75 लाख रुपये
XV Premium Turbo – 8.65 लाख रुपये
XL Turbo CVT – 8.15 लाख रुपये
XV Turbo CVT – 8.65 लाख रुपये
XV Premium Turbo CVT – 9.55 लाख रुपये