Follow Us:

भारत में लॉन्च होगा Nokia 8.1 का 6 जीबी रैम वाला वेरियंट, जानें कीमत

डेस्क |

HMD ग्लोबल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 8.1 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट लॉन्च कर दिया है। नोकिया 8.1 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू होगी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नोकिया 8.1 को भारत में पहली बार 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया था।

कीमत

नोकिया 8.1 स्मार्टफोन के 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। नोकिया 8.1 के नए वेरियंट की बिक्री भारत में 6 फरवरी से अमेजॉन, नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और कई ऑफलाइन स्टोर से होगी।

स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 9 पाई मिलेगा, हालांकि यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। नोकिया 8.1 में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2244 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। नोकिया 8.1 में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने कैमरे के साथ अपना बोथी इफेक्ट भी दिया है जिसकी मदद से रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से एक साथ फोटो क्लिक की जा सकती है। इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी

इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी हो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और USB टाइप-सी चार्जिंग मिलेगी। फोन की बॉडी एल्यूमिनियम की है।