Follow Us:

अब WhatsApp में ग्रुप चैट के दौरान कर सकेंगे पर्सनल मेसेज

समाचार फर्स्ट |

वॉट्सऐप ने अपने ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। अपडेट के साथ यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की खास बात यह है कि इसमें ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई का ऑप्शन मिल रहा है। प्राइवेट रिप्लाई फीचर के साथ यूजर्स ग्रुप चैट के दौरान किसी भी व्यक्ति को अलग से मेसेज, वॉइस कॉल या विडियो कॉल कर सकते हैं।

इस फीचर के जरिए भेजे गए मेसेज को सिर्फ भेजने वाला और रिसीव करने वाला ही देख सतका है। प्राइवेट मेसेज भेजने के लिए आपको पहले उस मेसेज को सिलेक्ट करना है जिसका रिप्लाई आप प्राइवेटली करना चाहते हैं। मेसेज सिलेक्ट करने के बाद आपको ग्रुप चैट में ऊपर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करना है। टैप करने के साथ ही आपको यहां चार विकल्प कॉपी, मेसेज, वॉइस कॉल और विडियो कॉल दिखेंगे। इनमें से आप अपनी जरूरत का विकल्प चुन सकते हैं।