भारत में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक ओकिनावा ऑटोटेक Okinawa Autotech ने गुरुवार को भारत में अपना बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी90 Okinawa Okhi 90 लॉन्च किया. कंपनी ने Okinawa Okhi 90 की बुकिंग शुरू कर दी है. धुंधली रोशनी वाले इलाकों, रात के सफर के दौरान बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसकी हेडलाइट में लाइट सेंसर लगे हुए हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3800 वॉट का मोटर दिया गया है और मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें रिमूवेबल 72V 50 Ah लिथियमआयन बैटरी पैक दिया गया है. स्कूटर की बैटरी को एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है.
स्कूटर में इको और स्पोर्ट्स दो राइडिंग मोड दिए गए हैं. यह 10 सेकंड में 0 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है. ईको मोड में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप आसानी से 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे और स्पोर्ट्स मोड में 85 से 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं. फास्ट चार्जिंग से लैस यह ईस्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 160 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. कंपनी के एमडी जितेंद्र शर्मा के मुताबिक 160 किमी की रेंज स्कूटर के स्पोर्ट्स मोड पर मिलेगी. वहीं, ईको मोड पर यह स्कूटर 200 किमी तक की रेंज दे सकती है.
धुंधली रोशनी वाले इलाकों, रात के सफर के दौरान बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसकी हेडलाइट में लाइट सेंसर लगे हुए हैं. Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके साथ ही ये CBS कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं.
Okinawa Okhi 90 में इनबिल्ट नेविगेशन, डिजिटली इन्फॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबीपोर्ट, 40 लीटर का बूट स्पेस, लगेज बॉक्स लाइट, जियोफेंसिंग, सिक्योर पार्किंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको बैटरी की चार्जिंग से जुड़ी जानकारी, स्पीड अलर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक प्ले कंट्रोल के साथसाथ बीमा मेंटिनेंस के लिए अलर्ट भी करता है. ओखी90 को तुरंत और आसान स्टार्ट करने के लिए नॉबस्टाइल वाला ऑटोमैटिक कीलेस स्टार्ट दिया गया है.
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…