<p>जानी मानी कंपनी OnePlus 8 Pro की बिक्री आज भारत में होने जा रही है। पिछली सेल में OnePlus 8 और Pro दोनों को ही उपलब्ध कराया गया था। अब OnePlus 8 ओपन सेल में आ चुका है। इसलिए प्रो वेरिएंट के लिए ही फ्लैश सेल की जा रही है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैग 865 प्रोसेसर दिया गया है।</p>
<p>OnePlus 8 Pro की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 54 हजार 999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59 हजार 999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों के लिए ये ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामैरिन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सेल औऱ ऑफर्स</strong></span></p>
<p>सेल ऑफर्स की बात करें तो SBI कार्ड होल्डर्स को 3 हजार इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी लागू होगा। ऐमेजॉन और वनप्लस पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। दूसरी तरफ OnePlus 8 की बात करें तो ये ऐमेजॉन और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर ओपन सेल में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत ऐमेजॉन एक्सक्लूसिव 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 41 हजार 999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 44 हजार 999 रुपये और 49 हजार 999 रुपये रखी गई है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>OnePlus 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स</strong></span></p>
<p>OnePlus 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS 10, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच QHD+ (1,440×3,168 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 4,510mAh की बैटरी और वार्प चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।</p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…