OPPO A12 की कीमत भारत में एक बार फिर कम कर दी गई है। ये जानकारी एक पब्लिकेशन ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से दी है। इस फोन की कीमत 500 रुपये घटाई गई है।ऐसे में ये पहले से और सस्ता हो गया है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि नई कीमत केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर ही लागू है। क्योंकि ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म अभी भी पुरानी कीमत ही नजर आ रही है। आपको बता दें Oppo A12 को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। तब इसकी शुरुआती कीमत 9 हजार 990 रुपये थी। ये फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 4230mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार कीमत में कटौती के बाद OPPO A12 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत अब 8 हजाार 990 रुपये की जगह 8 हजार 490 रुपये हो गई है। इसी तरह ऑफलाइन चैनल्स पर 4GB + 64GB वेरिएंट अब 11 हजार 490 रुपये की जगह 10 हजार 990 रुपये में उपलब्ध रहेगा। ये हैंडसेट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
OPPO A12 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.22-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए लिहाज से इसके रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है।
इस फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा Oppo A12 की बैटरी 4230mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।