<p>ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Oppo F17 Pro का दिवाली एडिशन लॉन्च किया है। Oppo F17 Pro का दिवाली एडिशन मैटे गोल्ड वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में 10000mAh का पावरबैंक भी मिल रहा है। फोन के साथ फ्री में मिलने वाला ओप्पो का पावरबैंक 18W का है। इसके अलावा Oppo F17 Pro के साथ बॉक्स में दिवाली स्पेशल बैक कवर भी मिल रहा है। Oppo F17 Pro के दिवाली एडिशन में फीचर को लेकर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके फीचर पहले लॉन्च हुए Oppo F17 Pro जैसे ही हैं।</p>
<p>Oppo F17 Pro के दिवाली एडिशन की कीमत 23हजार 990 रुपये है। यह फोन मैटे गोल्ड ब्लू और ग्रेडियंट फिनिश के साथ आता है। फोन के साथ 10000mAh का पावरबैंक और दिवाली केस कवर मिलेगा। फोन के लिए प्री-बुकिंग अमेजन से शुरू हो गई है और बिक्री 23 अक्तूबर से शुरू होगी</p>
<p><span style=”color:#8e44ad”><strong>Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन</strong></span><br />
Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400×1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 90.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। पावर के लिए इसमें ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो P95 SoCDimensity 800U SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें ColorOS 7.2 का इंटरफेज दिया गया है। यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।</p>
<p>Oppo F17 Pro के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। इसके साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।</p>
<p>Oppo F17 Pro में 4015mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन का वजन 164 ग्राम है।</p>
<p> </p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…