Follow Us:

Oppo ने A-सीरीज का नया हैंडसेट Oppo A54 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च

समाचार फर्स्ट डेस्क |

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने A-सीरीज का नया हैंडसेट Oppo A54 5G यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप और क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Oppo A54 की स्पेसिफिकेशन और कीमत

Oppo A54 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 219 यूरो यानी करीब 19 हजार 500 रुपये है। यह स्मार्टफोन Fantastic पर्पल और Fluid ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि Oppo A54 को कब तक भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 480 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ओप्पो ए54 स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Oppo A54 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  Oppo A54 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है।