Follow Us:

OPPO Reno 4 और Reno 4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जानी मानी कंपनी OPPO ने आखिरकार अपनी Reno 4 सीरीज को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के साथ दो स्मार्टफोन OPPO Reno 4 और Reno 4 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च की गई Reno 3 का ही सक्सेजर वेरिएंट है। इन स्मार्टफोन को Reno Glow डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन को स्क्रैच से बचाती है। इनमें यूजर्स को क्वाड रियर कैमरे की बजाय ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया है।

OPPO Reno 4 दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत RMB 2,99 यानि करीब 32 हजार रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत RMB 3 हजार 299 यानि लगभग 35 हजार 350 रुपये है। वहीं Reno 4 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 3 हजार 799 यानि लगभग 40 हजार 500 रुपये है। जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को RMB 4 हजार 299 यानि करीब 45 हजार 800 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

OPPO Reno 4, Reno 4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वैसे दोनों स्मार्टफोन में लगभग एक जैसे ही फीचर्स का उपयोग किया गया है। लेकिन इनके डिस्प्ले साइज और बैटरी क्षमता में थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करते हैं और इन्हें दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। OPPO Reno 4 Pro में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जबकि OPPO Reno 4 का डिस्प्ले साइट 6.4 इंच है।  

कैमरा सेक्शन की बात करें तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। OPPO Reno 4 Pro में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का सेकेंडरी सेंसर और 13MP का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। जबकि OPPO Reno 4 में 48MP + 12MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Reno 4 Pro में 4 हजारmAh की बैटरी दी गई है। जबकि Reno 4 में 4,020mAh की बैटरी उपलब्ध है। इनमें 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया है