चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco का नेक्स्ड स्मार्टफोन Poco X3 Pro होगा, जिसे भारत में 30 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से एक मेल भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। Poco ने Something is coming up पंच लाइन से अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्चिंग की तरफ इशारा किया है। इसके साथ ही कई लीक रिपोर्ट में भी Poco X3 Pro की लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। Poco X3 Pro को 20 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में पेश किया जाता है।
Poco X3 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Poco X3 Pro स्मार्टफोन को 6.67 इंच फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5200mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन को 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP सेंसर के साथ आएगा। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।
Poco स्पेसिफिकेशन्स
Poco X3 Pro की लॉन्चिंग से पहले Poco X3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है। फोन एक 64MP प्राइमरी कैमरा, 13MP वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP डेप्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ल दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फुल गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। Poco X3 Pro को भारत में लॉन्चिंग के साथ कंपनी Poco X3 की ग्लोबल लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है।
Poco की संभावित कीमत
Poco X3 को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसकी कीमत 16 हजार 999 रुपये है। Poco X3 का इंडियन वर्जन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 128GB इनबिल्ड स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।