भारत में रियलमी C15 क्वॉलकॉम एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है और इसके केवल प्रोसेसर को छोड़कर स्पेसिफिकेशन्स MediaTek वेरिएंट जैसे ही हैं। Realme C15 जब अगस्त में लॉन्च हुआ था तो उसमें Helio G35 प्रोसेसर दिया गया था, जबकि नए क्वॉलकॉम एडिशन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी C15 क्वॉलकॉम एडिशन की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 9 हजार 999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10 हजार 999 रुपये रखी गई है।
आप इसे दो कलर ऑप्शन पावर ब्लू और पावर सिल्वर में खरीद पाएंगे। MediaTek वेरिएंट की तुलना में क्वॉलकॉम एडिशन 500 रुपये ज्यादा महंगा है। नए फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आपको बता दें रियलमी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर शुरुआत में 3GB+ 32GB की बिक्री 9 हजार 499 रुपये में और 4GB + 64GB वेरिएंट की बिक्री 10 हजार 499 रुपये में करेगी।
Realme C15 क्वॉलकॉम एडिशन की स्पेसिफिकेशन्स
इसके स्पेसिफिकेशन्स पुराने मीडिया टेक वेरिएंट जैसे ही हैं। ये फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है। इसमें 6.5-इंच HD+ यानि 720×1,600 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद है।फोटोग्राफी करने के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप में 13MP + 8MP + 2MP + 2MP दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर माउंटेड है और इसकी बैटरी 6,000mAh की है। साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।