Xiaomi आज अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9 Power भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया गया है। Redmi 9 Power 6000mAh की बैटरी और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा गया। ये फोन Redmi Note 9 4G का ही रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11 हजार रुपये को करीब हो सकती है। ये फोन सिर्फ Amazon के जरिए ही खरीदा जा सकेगा। वहीं Redmi के अपकमिंग फोन के लिए एक कंपनी की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है।
Redmi 9 Power स्पेसिफिकेशंस
इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं जिनके मुताबिक ये माना जा रहा है कि Redmi 9 Power दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश हो सकता है। इस फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल होगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन एंड्राइड 10 के साथ MIUI 12 पर काम करेगा।
Redmi 9 Power के रियर कैमरे में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP और 8MP के साथ 2MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का दूसरा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 6 हजार mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसे 18W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।