<p>Poco F1 खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुश खबर है। कीमत में कटौती के बाद अब Poco F1 का 6B + 64GB स्टोरेज वेरिएंट केवल 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Poco F1 नई कीमत के साथ Mi.com और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लिस्ट है। Xiaomi ने इस बात की पुष्टि की है कि कीमत में कटौती आधिकारिक है, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि यह अनिश्चित समय के लिए है। </p>
<p>कंपनी ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि Poco F1 की कीमत में कटौती स्थायी है या नहीं। कुछ समय पहले Poco F1 के 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई थी जिसके बाद Poco F1 के इस मॉडल को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा था। याद करा दें कि इससे पहले Poco F1 स्मार्टफोन 19,999 रुपये में लिस्ट था।</p>
<p>Poco F1 का 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और Flipkart पर 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इससे पहले 19,999 रुपये में बेचा जा रहा था लेकिन अब 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक Poco F1 को 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन स्टील ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध है।</p>
<p>पिछले सप्ताह Poco F1 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में अस्थायी रूप से कटौती की गई थी और यह Poco Days Sale के दौरान भी 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। Poco F1 के अन्य वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 20,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 27,999 रुपये है।<br />
<br />
<span style=”color:#c0392b”><strong>शाओमी Poco F1 स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>
<p>डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।</p>
<p>कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>Poco F1 स्टोरेज के तीन विकल्प</strong></span></p>
<p>Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB, 128GB और 256GB। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256GB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4G+, VOLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में 4000 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3140).jpeg” style=”height:673px; width:498px” /></p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…