Follow Us:

लॉन्च से पहले Vivo V17 Pro के बारे में हुआ ये खुलासा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo इस बार भारत में V17 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे 20 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है और इसके अनुसार इसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V17 Pro के लिए प्री बुकिंग 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी जबकि फोन 20 सितंबर को लॉन्च होगा और 28 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। लॉन्च से पहले Vivo V17 Pro की डीटेल्स लीक हुई हैं जिससे ये मालूम हो रहा है कि ये स्मार्टफोन कैमरा के लिहाज से इस सेग्मेंट का खास होगा।

Vivo V17 Pro में टोटल छह कैमरे होंगे। चार कैमरे रियर में होंगे, जबकि सेल्फी के लिए इसमें दो कैमरे दिए जाएंगे। ये दोनों कैमरे पॉप अप मॉड्यूल में लगे होंगे। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 32 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे होंगे। इ़समें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, जबकि तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सल का होगा। इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन यानी Vivo V17  Pro में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 4100mAh की बैटरी होगी। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है।