सैमसंग भारत में 6 जून को गैलेक्सी M40 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब कंपनी से जुड़े करीबी सूत्रों ने द मोबाइल इंडियन को बताया है कि कंपनी गैलेक्सी M40 के अलावा गैलेक्सी A10s को भी ऑफलाइन बाजार में लॉन्च करेगी। गैलेक्सी M40 भारत में लॉन्च होने के बाद अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा।
हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ कोरियन कंपनी गैलेक्सी A10s को उसी दिन गैलेक्सी M40 के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, सैमसंग की तरफ से आधिकारिक तौर पर लॉन्च तारीख की सटीक जानकारी नहीं दी गई है। हम फिलहाल इतना पुष्टि कर सकते हैं कि गैलेक्सी A10s जून में भारत में ऑफलाइन मार्केट्स में पेश होगा।
इस स्मार्टफोन के नाम से लगता है कि गैलेक्सी A10s मार्च में लॉन्च किए गए गैलेक्सी A10 का एक वेरिएंट है और ये एक बजट स्मार्टफोन होगा। ऐसा माना जा रहा है कि गैलेक्सी A10s मीडियाटेक हेलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 2GB रैम की सुविधा हो सकती है।
इसके अलावा सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी A10s One UI पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। गैलेक्सी A10s कथित तौर पर मॉडल नंबर SM-A107 के साथ आएगा और यह भारत में ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।। इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।
अगर बात करें इससे पहले लॉन्च हो चुके गैलेक्सी A10 की तो ये प्राइस कट के बाद 7999 रूपए में बिक रहा है। इसमें 6.2-इंच का HD प्लस इंफिनिटी-V डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1520 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी A10 में अपर्चर f/1.9 के साथ 13MP का सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का सेंसर अपर्चर f/2.0 के साथ है। इस स्मार्टफोन में 3400mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी है। गैलेक्सी A10 में डुअल-सिम और डुअल VoLTE सपोर्ट है।