Follow Us:

सैमसंग गैलेक्सी A20s हुआ 10 हज़ार 999 का

समाचार फर्स्ट डेस्क |

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने सबसे लोकप्रिय डिवाइस गैलेक्सी ए20 एस (Samsung Galaxy A20s) की कीमत में कटौती है। अब ग्राहक इस फोन को कम कीमत में खरीद सकेंगे। सैमसंग ने इस फोन के तीन जीबी रैम वाले वेरिएंट की नई कीमत 10,999 रुपये रखी है। इससे पहले इस वेरिएंट को 11,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा गया था। हालांकि, इस फोन का चार जीबी रैम वाला वेरिएंट अब भी पुरानी कीमत (13,999 रुपये) के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A20s की स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी ए20एस में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित One UI मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ वी टाइप नॉच मिलेगा। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम है।