Follow Us:

Samsung Galaxy A52 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेगा 5G सपोर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Samsung अपने Galaxy A52 को जल्द लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy A51 की जबरदस्त मांग से उत्साहित कंपनी अब इस सीरीज में नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऑन लाइन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इसके फीचर्स को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं।

Galaxy Club की रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A52 के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके रियर में एक मैक्रो कैमरा भी दिया जाएगा। हालांकि, इसमें वाइड एंगल और डेप्थ सेंसर्स दिए जाएंगे या नहीं, इसको लेकर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं कहा गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अपने Galaxy A52 को अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने Samsung Galaxy A52 को 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy A51 की दोबारा घटी कीमतें
इसी महीने कंपनी ने अपने Samsung Galaxy A51 की कीमतों में 1500 रुपये तक की कटौती की थी, जिसके बाद इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23 हजार 999 रुपये हो गई थी। वहीं, इसके 8GB  रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25 हजार 999 रुपये हो गई थी।

कंपनी ने अब Samsung Galaxy A51 की कीमत में 1000 कटौती की है, जिसके बाद अब इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22 हजार 999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1500 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 24 हजार 499 रुपये हो गई है।

बता दें कि सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने Galaxy A51 स्मार्टफोन को 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज वेरिएंट के साथ 23 हजार 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। जीएसटी की नई दरों के लागू होने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत बढ़ कर 25 हजार 250 रुपये हो गई थी। वहीं, इस दौरान मई महीने में कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत 27 हजार 999 रुपये रखी गई।