सैमसंग 28 जनवरी को गैलेक्सी एम सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को इसी महीने जबकि गैलेक्सी एम30 को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। अब गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की कीमतें सामने आईं हैं, जिसके मुताबिक एम10 की कीमत 7,999 रुपए और एम20 की कीमत 10,990 रुपए से शुरू होगी।
सैमसंग के इन तीनों फोन में इनफिनिटी वी या इनफिनिटी यू सीरीज का नॉच डिस्प्ले होगा और ये पहली बार होगा जब कंपनी अपने बजट फोन में नॉच डिस्प्ले लेकर आएगी।नॉच डिस्प्ले आम तौर पर सैमसंग के हाई एंड फोन में होते थे। इन फोन की बिक्री 5 मार्च से अमेजॉन पर शुरू होगी, साथ ही सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से भी खरीद सकते है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम10 के 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,990 रुपए और 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,490 रुपए हो सकती है। जबकि एम20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,990 रुपए, और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,990 रुपए होने की उम्मीद है।