<p>Samsung Galaxy M31 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के पिछले स्मार्टफोन Galaxy M30s की कीमत में कटौती की थी। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर इस स्मार्टफोन को Lowest Ever Price ऑफर के तहत बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट (4GB RAM + 64GB) की मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 15 हजार 500 रुपये है। इस पर 2 हजार 501 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अब इसे 12 हजार 999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस स्मार्ट्फोन पर 7 हजार 700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।</p>
<p>फोन पर मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर की जा रही है। इसे 612 रुपये की EMI के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को 15 हजार 999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस पर भी 2 हजार 501 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस फोन की खास बात ये है कि ये 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5684).jpeg” style=”height:630px; width:640px” /></p>
<p> <br />
<span style=”color:#c0392b”><strong>Samsung Galaxy M30s की सपेसिफिकेशन</strong></span></p>
<p>फीचर्स की बात करें तो ये 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस कैपेसिटिव वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। इसके स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन का प्राइमरी रियर कैमरा 48MP का दिया गया है। फोन में 8MP और 8MP के दो अन्य कैमरे भी दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।</p>
<p>फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 15W का USB Type C चार्जर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्युरिटी के लिए इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित OneUI 1.0 पर रन करता है। जल्द ही इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 अपडेट रोल आउट किया जा सकता है। फोन ड्यूल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें Wi-Fi कॉलिंग फीचर भी दिया गया है।</p>
IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले…
Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में…
Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने…
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…