Follow Us:

Samsung Galaxy M51 भारत में 10 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सैमसंग  Galaxy M51 भारत में 10 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो लंबे समय तक फोन पर बात करते हैं या फिर इस पर ऑफिशियल काम करते हैं। इसमें 7000mAh की सुपर पावरफुल बैटरी दी है। इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 31 हजार 500 रुपये है। कंपनी ने इसे ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy M51 कैमरे की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्स का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।