काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपने S सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स- Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को लॉन्च किया है। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में 120Hz डिस्प्ले, 5G, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ इंप्रूव्ड कैमरा, बड़ी बैटरी और पतले बेजल्स के साथ नया डिजाइन दिया गया है। Galaxy S20 और S20+ सीधे तौर पर Galaxy S10 और Galaxy S10+ के ही अपग्रेड हैं। वहीं Galaxy S20 Ultra 108MP रियर कैमरे के साथ नया एडिशन है।
Galaxy S20 के फुल स्पेसिफिकेशन्स
कीमत- शुरुआती कीमत $999.99 (लगभग 71,300 रुपये) डिस्प्ले – QHD (1,440×3,200 पिक्सल) रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 563ppi के साथ 6.2-इंच इनफिनिटी-O डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले प्रोसेसर – अलग-अलग एरिया के हिसाब से 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का ऑप्शन. सैमसंग Exynos 990 या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का होगा ऑप्शन रैम – 8GB या 12GB (केवल 5G वेरिएंट) LPDDR5 स्टोरेज- 128GB सिक्योरिटी- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.1 रियर कैमरा – ट्रिपल कैमरा सेटअप (सुपर स्पीड डुअल पिक्सल AF और OIS के साथ 12MP वाइड एंगल सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और PDAF और OIS के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा) फ्रंट कैमरा- f/2.2 अपर्चर के साथ 10MP सेंसर बैटरी- 4,000mAh
चार्ज- 25W फास्ट चार्जिंग
Galaxy S20+ के स्पेसिफिकेशन्स
ये काफी हद तक Galaxy S20 से ही मिलता जुलता है, हालांकि साइज, बैटरी और कैमरे के लिहाज से थोड़ा अलग कीमत- शुरुआती कीमत $1,199 (लगभग 85,500 रुपये) डिस्प्ले- 525ppi के साथ 6.7-इंच QHD (1,440×3,200 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले डायमेंशन- 161.9×73.7×7.8mm बैटरी- 4,500mAh कैमरा- फ्रंट और रियर कैमरे Galaxy S20 की ही तरह हैं. केवल यहां रियर में डेप्थ कैमरा एडिशनल मिलेगा.