ऑडियो टेक्नोलॉजी कंपनी साउंडकोर बाई अंकर ने लाइफ यू2 नेकबैंड ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ईयरफोन रनिंग और घर में वॉकआउट करते समय इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट है। साउंडकोर लाइफ यू2 की चर्चा इसकी बैटरी लाइफ को लेकर है।
कंपनी ने कहा है कि इस नेकबैंड में आपको 24 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और साथ साफ आवाज के लिए 10 एमएम के ड्राइवर इस्तेमाल किए गए हैं। इसकी कीमत 2 हजार 899 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि इसमें हाई क्वॉलिटी साउंड मिलेगगा। कंपनी के दावे के मुताबिक इस ईयरफोन में संगीत स्पष्ट होने के साथ ही उतार-चढ़ाव और धुनों की झंकार भी साफ सुनाई देती है। नेकबैंड ईयरफोन में बास अप मॉडल (70 फीसदी ज्यादा बास) का इस्तेमाल किया गया है। यह ईयरफोन उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जो हिपहॉप, इलेक्ट्रॉनिक और माहौल के मुताबिक संगीत सुनने के शौकीन हैं।
यह ईयरफोन सीवीसी 8.0 नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस हैं। यह ईयरफोन वॉटरप्रूफ केस-IPX7 वॉटरप्रूफ में आते हैं। लाइफ यू2 नेकबैंड ब्लूटूथ हेडफोन बारिश, पानी और छींटों से सुरक्षा करती है। लाइफ-यू2 नेकबैंड ब्लूटूथ हेडफोन को 5 मिनट चार्ज करके 2 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है।
टाइटेनियम अलॉय स्टील कोर से बनाए गए सिलिकॉन के ये नेकबैंड किसी भी कंधे पर फिट होना सुनिश्चित करते हैं। इनका आकार काफी शानदार है। यह प्रॉडक्ट ब्लैक कलर में 18 महीने की वॉरंटी के साथ मिलता है।