Follow Us:

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगे Vivo के ये तीन स्मार्टफोन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले साल X60 सीरीज को चीन में पेश किया था। अब कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यूजर्स को तीनों डिवाइस में बढ़िया पावरफुल प्रोसेसर से लेकर बेहतरीन कैमरा तक मिल सकता है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार Vivo X60 सीरीज को भारत में मार्च या अप्रैल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक Vivo X60 सीरीज की भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग और कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Vivo X60 सीरीज की स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo X60 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित OriginOS का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो Vivo X60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का Sony IMX598 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  

इस सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। वहीं, तीनों हैंडसेट को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।