<p>Vivo की कम्पनी भारत में अपना नया पहला स्मार्टफोन लाने वाली है। Vivo अपना पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी इस फोन को Z series में उतारेगी जो इंडिया में Vivo Z1 Pro नाम के साथ लॉन्च होगा। कंपनी की एक बड़ी घोषणा 120 W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी लाने की है।</p>
<p>इसे लेकर कंपनी का दावा है कि उसकी 120 W चार्जिंग टेक्नॉलजी 4000 mAh बैटरी वाले फोन को महज 13 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है। इसके अलावा, Vivo ने इस बात की पुष्टि की है कि वह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शंघाई 2019 में अपने पहले 5G फोन की भी घोषणा करेगी। Vivo का लेटेस्ट फास्ट चार्ज़ 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेकनोलॉजी की टक्कर शाओमी के 100W फास्ट टेक्नोलॉजी से होगी।</p>
<p>इस साल मार्च में Vivo ने अपनी 100 W सुपर चार्ज टर्बो टेक्नॉलजी पेश की थी। कंपनी का दावा है कि यह 4000 mAh की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज़ कर देगी। शाओमी की टेक्नॉलजी के मुकाबले Vivo की 120 W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी कम समय में उसी साइज की बैटरी को चार्ज कर देगी।</p>
<p>आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही vivo Z1 Pro मॉडल को भारत में पेश करने की योजना बना रही है। यह फोन एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। हालांकि ज़ेड1 प्रो अब तक सेल पर नहीं आया है, जुलाई के पहले सप्ताह तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकता है। फोन के सारे स्पेसिफिकेशन कंपनी पहले ही उपलब्ध करा चुकी है।</p>
<p>Vivo Z1 Pro में 6.53-इंच की फुल एचडी+ एलएसडी स्क्रीन दी गई है। भारत में कंपनी का यह पहला फोन होगा जिसमें आपको पंच होल डिसप्ले देखने को मिलेगा। पंच होल में ही फोन का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसके साथ ही Vivo Z1 Pro विश्व का पहला फोन है जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। यह फोन 4GB, 6GB और 8GB की मैमोरी वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। वहीं फोन में 64GB और 128GB की मैमोरी आपको देखने को मिल सकती है।</p>
<p>कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 16MP + 8MP+ 3MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 32 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3112).jpeg” style=”height:673px; width:450px” /></p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…