आजकल 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की डिमांड बढ़ रही है और बढ़े भी क्यूं न जब रेडमी ने सस्ते फोन उपलब्ध कर रखे हैं। भारत सहित पूरी दुनिया में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की मांग बढ़ती रही है। इसी के चलते तमाम मोबाइल निर्माता कंपनियां 48 मेगापिक्सल के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में शाओमी ने हाल ही में भारत में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 7S लॉन्च किया है। जो कि भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ बिकने वाला सबसे सस्ता फोन है। Redmi Note 7S की आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, एमआई स्टोर और एमआई के ऑनलाइन स्टोर पर फ्लैश सेल है।
आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में
Redmi Note 7S कीमत
Redmi Note 7S के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।
Redmi Note 7S का कैमरा
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको PDAF, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ पोट्रेट मोड मिलेगा। फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक मिलेगा।
Redmi Note 7S की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन के पीछे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन में हाईब्रिड सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। ऐसे में आप एक बार में दो सिम कार्ड या फिर एक सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
Redmi Note 7S की स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 7एस में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।