कुछ दिनों पहले ही डुकाटी ने अपनी मल्टीस्ट्रैडा 1260 भारत में लॉन्च की थी। अब कंपनी ने इसका ज्यादा परफॉर्मेंस-फोक्सड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। पाइक्स पीक वर्जन लेजेंडरी अमेरिकन हिल क्लिंब रेस से प्रेरित है। इस बाइक की कीमत 21.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
इसके अलावा इस वेरिएंट में स्पोर्टी लिटल कार्बन फाइबर फ्लाई-स्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के फ्रंट फेंडर और दूसरे कुछ कम्पोनेंट्स में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक में हल्के एल्यूमीनिय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में परफॉरर्मेंस-ओरियंटेड ओह्लिन्स फ्रंट फॉर्क्स और रियर में TTX36 मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है।
डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 पाइक पीक में समान 1262cc एल-ट्विन इंजन दिया गया है। स्टैंडर्ड बाइक की तरह ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिए गए हैं जिसमें कॉर्नरिंग ABS, 8-लेवल व्हीली कंट्रोल, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, अपहिल स्टार्ट्स के लिए व्हीकल होल्ड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
ट्रायंफ ने हाल ही में भारत में अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक नई टाइगर 1200 को लॉन्च किया है। ट्रायंफ ने भारत में टाइगर 1200 का सिर्फ XCx वेरिएंट लॉन्च किया है। यह टाइगर रेंज का मिड-सीरीज मॉडल है।