TVS मोटर कंपनी ने नई अपाचे RTR 200 4V मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह रेस एडिशन 2.0 है। नई अपाचे RTR 200 4V मोटरसाइकिल में एंटी रिवर्स टॉर्क (A-RT) स्लिप क्लच टेक्नोलॉजी है। नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 में नए रेसिंग इंस्पायर्ड ग्राफिक्स भी लगे हैं। इस बाइक का लुक काफी एग्रेसिव है। नई अपाचे अपने सेगमेंट की पहली मोटरसाइकिल है, जो कि एडवांस्ड A-RT स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी से लैस होगी। स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी एक सेफ्टी फीचर है।
नई अपाचे मोटरसाइकिल 197.75CC सिंगल सिलेंडर मोटर से पावर्ड है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स है. मोटरसाइकिल का इंजन 7000 RPM पर 18.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Carburetor वर्जन 8,500 RPM पर 20.5PS का पावर प्रॉड्यूस करता है। इसका इंजन 197.75CC सिंगल सिलेंडर मोटर से पावर्ड है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। मोटरसाइकिल का इंजन 7000 RPM पर 18.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Carburetor वर्जन 8,500 RPM पर 20.5PS का पावर प्रॉड्यूस करता है।
TVS अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 Carburetor, ईएफआई के साथ-साथ ABS और Carburetor वैरिएंट में उपलब्ध होगी। TVS अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 Carburetor, ईएफआई के साथ-साथ ABS और Carburetor वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
ये है कीमत
नई दिल्ली में Carburetor वैरिएंट की कीमत 95,185 रुपये, EFI की कीमत 1,07,885 रुपये और ABS के साथ Carburetor वाले वैरिएंट की कीमत 1,08,985 रुपये है। नई दिल्ली में Carburetor वैरिएंट की कीमत 95,185 रुपये, EFI की कीमत 1,07,885 रुपये और ABS के साथ Carburetor वाले वैरिएंट की कीमत 1,08,985 रुपये है। TVS मोटर का कहना है कि EFI और ABS वैरिएंट्स केवल चुनिंदा डीलरशिप में ही उपलब्ध होगा।