Follow Us:

Vivo X50 स्मार्टफोन सीरीज यूनिक कैमरा डिजाइन के साथ हुई लॉन्च

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जानी मानी कंपनी वीवो ने अपनी शानदार x50 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत वीवो एक्स 50, एक्स 50 प्रो और एक्स 50 प्रो प्लस स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। ग्रहकों को तीनों स्मार्टफोन में यूनिक कैमरा डिजाइन से लेकर इमेज स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर्स तक मिले हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन तीनों डिवाइस की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत 3498 चीनी युआन (करीब 37 हजार रुपये) और 3898 चीनी युआन (करीब 41 हजार 250 रुपये) है। इसके अलावा वीवो एक्स 50 प्रो को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 4298 चीनी युआन (करीब 45 हजार 500 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की 4698 चीनी युआन (करीब 49 हजार 750 रुपये) है।

वीवो एक्स 50 प्रो प्लस स्मार्टफोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत 4998 चीनी युआन (करीब 53 हजार रुपये), 4298 चीनी युआन (करीब 58 हजार 250 रुपये) और 5998 चीनी युआन (करीब 63 हजार 500 रुपये) है।

VIVO  X50 और X50 प्रो की स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी चिपसेट का सपोर्ट दिया है। वहीं, यह दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।