वीवो ने अपने स्मार्टफोन Vivo Y30 का स्टैंडर्ड एडिशन Vivo Y30 Standard Edition लॉन्च किया है, हालांकि फोन की लॉन्चिंग फिलहाल चीन में ही हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y30 भारत में लॉन्च हुए Vivo Y20 का री-ब्रांडेड वर्जन है। Vivo Y30 का स्टैंडर्ड एडिशन दो कलर वेरियंट में मिलेगा।
Vivo Y30 स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत CNY 1,398 है यानी करीब 15 हजार 700 रुपये है। यह फोन एक ही मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन को ऑरोरा और क्लाउड वॉटर ब्लू कलर वेरियंट में वीवो चाइना की साइट से खरीदा जा सकेगा।
Vivo Y30 Standard Edition की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y30 स्टैंडर्ड एडिशन में एंड्रॉयड 10 आधारित Funtouch OS 10.5 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वालिटी IPS LCD है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी