Follow Us:

Vivo Y50 और Vivo S1 Pro दो स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वीवो इंडिया ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। वीवो के जो दो स्मार्टफोन सस्ते हुए हैं उनमें Vivo Y50 और Vivo S1 Pro के नाम शामिल हैं। इन दोनों फोन को अब 1 हजार रुपये कम में खरीदा जा सकता है। Vivo Y50 और Vivo S1 Pro की नई कीमतें कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दिखने लगी हैं।

Vivo Y50 और Vivo S1 Pro की नई कीमत
कटौती के बाद Vivo Y50 को अब 16 हजार 990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को भारत में 17 हजार 990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन आइरिश ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। वहीं अब Vivo S1 Pro को 18 हजार 990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 19 हजार 990 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह भी एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। इस फोन को मायस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी व्हाइट कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। वीवो एस1 प्रो इससे पहले मार्च में भी सस्ता हुआ था।

वीवो वाय50 में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने शानदार पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिले हैं।

Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.38 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा 8 जीबी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

वीवो एस1 प्रो में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। कैमरे के साथ शानदार वीडियोग्राफी के लिए अल्ट्रा स्टीडी मोड मिलेगा।इस फोन में 4500एमएएच की बैटरी मिलेगी जो टाइप-सी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में इयरफोन और कवर भी मिलेंगे। इसके अलावा फोन में 4जी एलटीई, 3.5एमएम के हेडफोन जैक भी है।