वीवो ने Z सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन जेड5 एक्स 2020 (Vivo Z5x 2020) को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट, तीन कैमरे और 5 हजार एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिला है।
कंपनी ने वीवो जेड5 एक्स 2020 स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को चीनी बाजार में उतारा है। इस वेरिएंट की कीमत 1,398 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। इसके अलावा जेड5 एक्स 2020 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी पेश किया गया है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इस स्मार्टफोन को Aurora, Phantom ब्लैक और Symphony कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
Vivo Z5x (2020) की स्पेसिफिकेशन
वीवो जेड5 एक्स 2020 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा वीवो जेड5 एक्स के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo Z5x (2020) की बैटरी
वीवो ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है। वहीं, वीवो जेड5 एक्स 2020 का वजन 204 ग्राम है।