एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने पिछले महीने ही अपने प्री-पेड महंगे किए हैं। वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के प्लान करीब 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं और अब फिर से Vodafone Idea के प्लान महंगे होने वाले हैं।
इसकी पुष्टि Vodafone Idea के सीईओ रविंद्र टक्कर ने की है। कुछ दिन पहले ही मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि Vodafone Idea को अपने टैरिफ प्लान महंगे करने चाहिए, हालांकि उस दौरान कंपनी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था।
रविंद्र टक्कर ने कहा है कि कंपनी का 99 रुपये वाला सबसे सस्ता 4जी प्लान यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अधिक महंगा नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल भी अपने प्लान को महंगे करेगी। वोडाफोन आइडिया के प्लान 2022 के अंत तक या फिर 2023 की शुरुआत में महंगे हो सकते हैं। नए टैरिफ से कंपनी को एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में कम-से-कम 1.9 गुणा इजाफा होने की उम्मीद है।
सब्सक्राइबर के मामले में वोडाफोन आइडिया को लगातार काफी नुकसान हो रहा है। उसके यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। दिसंबर 2021 में कंपनी के प्लान महंगे होने के बाद उसके सब्सक्राइबर बेस में करीब तीन करोड़ की कमी देखी गई है। इसके अलावा टैरिफ महंगे होने के बाद भी प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) में भी 5 फीसदी की कमी देखी गई है। कंपनी का मौजूदा ARPU 115 रुपये है जो कि 2020-21 की आखिरी तिमाही में 121 रुपये था।