व्हॉट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव कर रहा है जहां कंपनी यूजर्स को नए फीचर्स दे रही है। अब कंपनी अपने यूजर्स को एक और नए फीचर देने की योजना बना रही है। इस फीचर का नाम है ऑडियो पिकर यानी की फिलहाल आप किसी को कोई ऑडियो भेजते हैं तो आप एक बार में एक ऑडियो ही चुनकर भेज सकते हैं लेकिन इस फीचर के बाद आप ढेर सारे ऑडियो एक साथ चुनकर भेज सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी व्हॉट्सएप द्वारा यूजर्स के लिए फॉरवॉर्डिंग इंफो फीचर की सुविधा दी गई जिसे एंड्रॉयड के बीटा iOS प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जा रहा है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फंक्शन को भी जोड़ रही है जहां आप किसी भी ऑडियो को भेजने से पहले उसे रिव्यू कर पाएंगे। ये फीचर फिल्हाल व्हॉट्सएप बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.19.89 पर ही उपलब्ध है और सभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
इसके अलावा व्हॉट्सएप हाल ही में एक ऐसा फीचर लेकर आया है जहां अब आपसे किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले आपसे परमिशन ली जाएगी। इससे ग्रुप एडमिन को कंट्रोल करने में काफी आसानी होगी।