शाओमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch चीन में लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन बेहद आकर्षक है और इसमें चौकोर डायल दिया गया है। प्रमुख फीचर की बात करें तो रेडमी वॉच में दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच को 7 स्पोर्ट मोड से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर तक का सपोर्ट मिला है। शाओमी ने अपनी नई रेडमी वॉच की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 3 हजार 400 रुपये रखी है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। इस वॉच को ब्लैक, व्हाइट और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।
Redmi Watch की स्पेसिफिकेशन
Redmi Watch में 1.4 इंच का कलर एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 320 x 320 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच को 7 स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिला है, जिसमें रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। रेडमी वॉच यूजर्स का 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने से लेकर स्लीप तक ट्रैक करती है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट के लिए NFC दिया गया है। वहीं, इस वॉच में यूजर्स को 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे। कंपनी ने रेडमी वॉच में 230mAh की बैटरी दी है, जो सेवर मोड में 12 दिन और डेली यूसेज में 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है। वहीं, इस वॉच की बैटरी को फुल चार्ज होने में पूरे 2 घंटे का समय लगता है।