<p>चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में जल्द ही एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने वाली है। Amazon पर नज़र आए एक टीजर से पता चलता है कि नया प्रॉडक्ट एक वायरलेस हेडफोन होगा, जिसे प्राइम डे सेल में लॉन्च किया जाएगा। ऐमजॉन प्राइम डे सेल 15 जुलाई को शुरू होगी और 48 घंटे तक चलेगी।</p>
<p>Amazon पेज के टीजर के मुताबिक शाओमी का यह वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन बेस लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें यूजर्स को फास्टेस्ट कनेक्टिविटी और बेहतर रेंज मिलगी। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है यह हेडफोन इपिक बैटरी लाइफ के साथ आएगा, जो कि गेमिंग, वर्कआउट, म्यूजिक और मूवी के लिए पर्फेट होगा।</p>
<p>यह पहली बार नहीं है, जब शाओमी के वायरलेस हेडफोन के बारे में कोई जानकारी सामने आई हो। कंपनी ने भारत में अपनी 5वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के तौर पर 5 सरप्राइज देने का भी ऐलान किया था। कंपनी की वेबसाइट पर भी एक बैनर में 'चेंज द वे यू लिसेन द म्यूजिक' लिखा नज़र आ रहा है। ऐसे में प्राइम डे सेल के टीजर से यह कंफर्म हो गया है कि इसे जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।</p>
<p>बता दें कि कंपनी जल्द ही अपना किलर फ्लैगशिप फोन Redmi K0 भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज फोन है। बात की जाए खासियत की तो रेडमी K20 प्रो में 6.39 इंच का ऐमोल्ड फुल HD+ डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। फोन में फ्लैगशिप क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम दी गई है।</p>
<p>कैमरे की बात करें तो रेडमी K20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+13MP+8MP) सेटअप मिलता है। साथ ही, फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन फाइबर ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3349).jpeg” style=”height:678px; width:501px” /></p>
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…