केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 12वीं की दोबारा होने वाली परीक्षा की तीरीख़ का ऐलान कर दिया है। 12वीं की इकोनॉमिक्स की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। हालांकि, 10वीं के गणित की दोबारा परीक्षा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। 10वीं की दोबारा होने वाली परीक्षा पर अभी स्थिति साफ नहीं हो पायी है।
हालांकि, हिमाचल 10वीं की परीक्षा दे चुके हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक राहत वाली ख़बर है। दरअसल, 10वीं की दोबारा होने वाली परीक्षा के बार में एचआरडी मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है और अगले 15 दिनों में यह फैसला हो जाएगा कि 10वीं के गणित की परीक्षा दोबारा कराने की जरूरत है या नहीं। अगर जरूरत पड़ी भी तो ये परीक्षा सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में होगी। इस परीक्षा की तिथि जुलाई में संभल होगी।
यानी अगर 10वीं के गणित की परीक्षा दोबारा होगी तो इसमें सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियणा के छात्र शामिल होंगे। जबकि, इनके अलावा देश के सभी राज्यों में दोबारा परीक्षा नहीं होगी।