देश में नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध लगातार जारी है। रोजाना युवा सड़कों पर उतरकर अग्निपथ का विरोध कर योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी दल भी अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं। लेकिन युवाओं और विपक्षी दलों के विरोध के बीच भारतीय सेना ने ‘अग्निपथ योजना’ के तहत ‘अग्निवीरों’ की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ये नोटिफिकेशन थल सेना के लिए जारी हुआ है। इस योजना के तहत भर्ती के लिए जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
बता दें कि ये नोटिफिकेशन थल सेना की 5 कैटागिरी के लिए जारी हुई है। इसमें पहली कैटागिरी में जरनल ड्यूटी, दूसरी कैटागिरी में टेक्निशियन, तीसरी कैटागिरी में क्लर्क और चौथी और पांचवीं कैटागिरी में स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन की भर्ती होगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए 8वीं और 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे।